आने वाले अगले वर्ष में देश के पांच प्रमुख राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी खुलकर चुनाव लड़ना चाहती है।पार्टी का उद्देश्य है कि दिल्ली से निकलकर किसी पूर्ण शासित प्रदेश में अपनी सरकार बनाई जाए। इसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब पहुंचे और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का एजेंडा लोगों को बताया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया कि यदि पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगा तो राज्य के नागरिकों को 300 यूनिट फ्री बिजली तथा उनके बकाया बिजली के सभी बिल माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पंजाब में 80 फीसदी लोगों को फायदा होगा और उन्हें बिजली बिल के नाम पर कोई भुगतान नहीं करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को भी माफ करने का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि हम राज्य में लोगों को मुफ्त बिजली देने के साथ ही निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित करेंगे।
Punjab में AAP की सरकार देगी 300 Unit FREE Electricity!
अब आप कहेंगे Delhi में 200 Unit मुफ़्त और Punjab में 300 Unit क्यों?
क्योंकि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ़्त है और 200 से 400 यूनिट तक बिजली का Bill आधा आता है!
– CM @ArvindKejriwal #KejriwalDiGuarantee pic.twitter.com/RdqaIDY5WY
— AAP (@AamAadmiParty) June 29, 2021
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि उनकी आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में जीतती है तो पहली ही कैबिनेट मीटिंग में बिजली की कीमतों में राहत देने का फैसला लिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के नेता ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने पहली बार जब 2013 में दिल्ली में चुनाव लड़ा था तो देखते थे कि लोगों को बढ़ा-चढ़ाकर बिल भेजे जाते थे। पंजाब की तरह ही सरकार बिजली कंपनियों से मिली हुई थी। आज दिल्ली में बेहद कम दाम पर लोगों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति मिल रही है। हमें पंजाब में भी दिल्ली के उस मॉडल को लागू करना है।
कैप्टन सरकार पर साधा निशाना
कैप्टन सरकार पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है। इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी साठगाठ है।