धोनी को लेकर नेहरा ने दिया बड़ा बयान, कहा, भारत के लिए अब कभी नहीं खेलेंगे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है। आशीष नेहरा का मानना है कि अब धोनी अपना आखिरी मुकाबला खेल चुके हैं और वह अब भारत के लिए फिर से शायद ही खेल पाए।

0
435

आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच UAE में खेला जाएगा। आईपीएल का रास्ता साफ होते ही अब हर कोई महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर मैदान पर खेलते देखना चाहता है। धोनी ने 2019 विश्व कप के बाद कोई मुकाबला नहीं खेला। ऐसे में आईपीएल उनके लिए काफी अहम माना जा रहा है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल धोनी की वापसी का रास्ता खोलेगा लेकिन भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि धोनी अब फिर कभी टीम इंडिया में आपसी नहीं कर पाएंगे। Star Sports के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर बात करते हुए नेहरा ने कहा, “जहां तक एमएस धोनी के इंटरनेशनल करियर का सवाल है तो मुझे नहीं लगता आईपीएल का इससे कोई लेना देना है।”

नेहरा में आगे कहा, “जितना मैं एमएस धोनी को जानता हूं तो मुझे लगता है उन्होंने खुशी-खुशी भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया। धोनी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर आप एक चयनकर्ता हैं, एक कप्तान हैं या आप कोच हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या वह खेलने के लिए तैयार हैं। उनका नाम मेरी लिस्ट में पहले नंबर पर होगा।”

नेहरा ने आईपीएल पर टिके धोनी के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता यह आईपीएल एमएस धोनी के कद या फिर उनके एक खिलाड़ी के तौर पर बनाए गए वातावरण में किसी तरह का कोई फर्क लाने वाला है। मुझे नहीं लगता धोनी के जैसे खिलाड़ी के लिए आईपीएल को चयन का पैमाना बनाना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here