देश की राजधानी दिल्ली के दक्षिणी जिले में स्थित एक कोविड सेन्टर से नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दरअसल, कुछ दिन पहले पीड़िता लड़की कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी, जिसके चलते उसको कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। वहां एक कोरोना पॉजिटिव शख्स ने नाबालिग लड़की पर यौन हमला किया। दक्षिणी दिल्ली के कोविड-19 में हुई इस घटना के बाद हड़कंप सा मच गया। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि यह हरकत एक शख्स ने की थी लेकिन नाबालिग ने दूसरे शख्स का नाम भी यह बताते हुए हुए लिया है कि उसने आरोपी की मदद की थी। इस साथी ने हरकत को मोबाइल में कैद किया था। पीड़िता और आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं।
और पढ़ें: मजदूरी मांगने पर किया जाता था लड़कियों का शोषण, डीएम ने दिए जाँच के आदेश
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई की रात को जब किशोरी शौचालय गयी तब उसके साथ 19 साल के एक व्यक्ति ने यह हरकत की। पुलिस के अनुसार किशोरी और आरोपी को इस सेंटर में उनके रिश्तेदारों के साथ भर्ती कराया गया था। दोनों झुग्गी में रहते थे। लड़की ने यौन हमले की बात सेंटर में ही अपने एक रिश्तेदार को बताई। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। पीड़िता को अन्य कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सरकार द्वारा लोगों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड सेंटर में इस प्रकार की घटना होना वाकई में हैरान करने वाली है। इस घटना ने कोविड सेंटर में रह रहे लोगों तथा उनके परिजनों के भीतर डर उत्पन्न कर दिया है।