शरद पवार ने भाजपा पर साधा निशाना, इंदिरा और अटल जी का उदाहरण देकर कही बड़ी बात

शरद पवार ने शिवसेना के मुखपत्र सामना को इंटरव्यू देते हुए कहा कि भाजपा को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि वह ही सरकार में रहेंगे। उन्होंने कहा जनता को हल्के में नहीं लेना चाहिए इंदिरा और अटल बिहारी वाजपेई भी कभी चुनाव हारे थे।

0
408

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज भारतीय जनता पार्टी पर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि मैं वापस आऊंगा। देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना के मुखपत्र सामना में शरद पवार ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस के इस बयान में अहंकार की बू आती है। राजनेताओं ने अगर देश के मतदाताओं के प्रति गलतफहमी पाली होती है तो देश उसको सहन नहीं करता है। इंदिरा और अटल बिहारी वाजपेई जैसे नेता भी कभी चुनाव हारे हैं।” पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बारे में जब शरद पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा?, “हमें यह गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए कि हम सदैव सत्ता में बने रहेंगे, मतदाता कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेगा कि उसे महत्व नही दिया जा रहा है!”

और पढ़ें: शरद पवार ने राहुल गांधी को दिखाया आईना, बोले- 1962 के युद्ध को हम नहीं भूल सकते!

यह पहली बार था जब किसी गैर शिव सैनिक का साक्षात्कार शिवसेना के मुखपत्र सामना में छापा गया हो। जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के बीच मतभेद है तो उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों के बीच कोई भी मतभेद नहीं है और महाराष्ट्र सरकार को कोई भी खतरा नहीं है। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे के काम करने की शैली के बारे में उन्होंने कहा, ”बालासाहेब भले ही कभी भी सत्ता पर काबिज नहीं रहे लेकिन वह सदैव एक शक्तिशाली व्यक्ति रहे। वह महाराष्ट्र में अपनी विचारधारा की वजह से सत्ता में थे। आज, सरकार विचारधारा की वजह से नहीं है। लेकिन उस शक्ति को लागू करने की जिम्मेदारी अब उद्धव ठाकरे के पास है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here