कानपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे ने कल महाकाल उज्जैन से आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद आज उसकी मौत की खबर भी आ गई। बताया जा रहा है कि कानपुर टोल टैक्स नाके से थोड़ा आगे जाकर विकास दुबे जिस गाड़ी में सवार था वह गाड़ी पलट गई। उसके बाद उसने पुलिस कर्मियों की पिस्तौल छीन कर भागने की कोशिश की। इसी भागमभाग में विकास दुबे को मार गिराया गया।
इस पूरे मामले पर खूब राजनीति हो रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसा और कहा, “विकास दुबे की कार नहीं पलटी है बल्कि सरकार पलटने से बचाई गई है।” अखिलेश यादव और उनकी पार्टी लगातार योगी सरकार पर आरोप लगा रही थी कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में बहुत सारे अपराधी पल रहे हैं और उन अपराधियों की जांच भी उन लोगों से कराई जा रही है जो खुद कटघरे में हैं।
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
इसके अलावा सीओ देवेंद्र मिश्रा के भाई का बयान सामने आया है। सीओ देवेंद्र मिश्रा के भाई ने कहा कि निसंदेह हमारी पुलिस बधाई की पात्र है। जिन्होंने तत्परता से कार्रवाई की। संतुष्टि तो सिर्फ इतनी है कि अब हमारे परिजन शहीद का पिंडदान और अंतिम संस्कार संतोषपूर्वक कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पिंडदान करते हुए हमारे मन में ग्लानि नहीं होगी कि हत्यारे खुले घूम रहे हैं और हम इनका पिंडदान कर रहे हैं। इस एनकाउंटर पर उन्होंने योगी सरकार को बधाई भी दी।