पिछले कई महीनों से भारत का पड़ोसी देश नेपाल भारत को आंखें दिखा रहा है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पिछले कई दिनों से लगातार भारत विरोधी बयान देतें आ रहे हैं। लेकिन इस वक्त एक नई खबर आ रही है कि केपी शर्मा ओली अपनी सत्ता को बचाने के लिए नेपाल में आपातकाल लगा सकते हैं। कुछ ऐसा ही फैसला भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को बचाने के लिए लिया था। उन्होंने हेल्थ इमर्जेंसी लगाने पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी मुलाकात की है। माना जा रहा है कि जनता के साथ अपनी पार्टी का भी विश्वास खो चुके ओली अपनी सरकार बचाने के मकसद से ऐसा करना चाहते हैं।
और पढ़ें: पीएम ओली की पार्टी में दरार, भारत विरोधी बयान देना पड़ा महंगा।
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कुछ दिनों पहले भारत विरोधी बयान में कहा था, “भारत मुझे अपदस्थ करने की साजिश रच रहा है।” इस बयान पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी ऐतराज जताया था। उनकी पार्टी के नेता प्रचंड ने कहा, “प्रधानमंत्री का यह बयान कि भारत उन्हें अपदस्थ करने की साजिश रच रहा है, न कूटनीतिक रूप से ठीक है और ना ही राजनीतिक रूप से। कुछ दिनों पहले हुई स्थाई समिति की बैठक के दौरान प्रचंड और पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल और झालानाथ खनल ने विवादस्पद बयान देने को लेकर ओली से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा था।
Image Source: Tweeted by @PM_Nepal