ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि ICC इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को रद्द कर सकता है। जिसके बाद आईपीएल का रास्ता साफ हो सकता है। इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को रद्द करने की घोषणा की जा सकती है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू करने के आदेश भी दिए जा चुके हैं। कोरोना महामारी के चलते ICC 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेले जाने वाले इस विश्व कप को रद्द करने का फैसला सुना सकता है।
और पढ़ें: 13 साल बाद हुआ खुलासा, इस वजह से 2007 टी-20 विश्व कप में नहीं खेले सचिन और गांगुली
ऑस्ट्रेलिया के अखबार डेली टेलीग्राफ ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए आउटडोर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। जिससे ये साफ नजर आता है कि अब टी20 विश्व कप को सफलतापूर्वक कराए जाने पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। वहीं अब इससे बीसीसीआई के लिए अक्टूबर-नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। BCCI आईपीएल के लिए अक्टूबर विंडो का विकल्प ही तलाश रहा था। बोर्ड को बस ICC के फैसले का इंतजार था। कहा जा रहा है कि ICC के फैसले के तुरंत बाद ही BCCI आईपीएल को लेकर भी आधिकारिक घोषणा कर सकता है।