कोरोना संक्रमित मामलों में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे पायदान पर पहुंचा भारत

तीसरे पायदान पर पहुंचे भारत में कुल 687,760 केस दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 19,568 लोगों की जान जा चुकी है। रूस में अभी 681,251 कोरोना केस हैं जिसमें 10,161 लोगों की मौत हो चुकी है।

0
431
प्रतीकात्मक चित्र

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। इन बढ़ते हुए आंकड़ों के साथ ही भारत कोरोना से संक्रमित मामले में तीसरे पायदान पर पहुँच गया है।भारत के आगे अब इस लिस्‍ट में अमेरिका और ब्राजील हैं जहां दोगुने से भी ज्यादा केस हैं। कोरोना संक्रमण के शीर्ष 12 देशों की सूची में भारत समेत एशिया के कुल 3 देश शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार भारत में अभी तक 6,90,349 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि संक्रमण से कुल 19,683 लोग की मौत हुई है। जबकि रूस में अब तक 681,251 और ब्राजील में कोविड-19 के 15,78,376 मामले सामने आये हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में देश में 23 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं।

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा त्रस्त देशों में सबसे आगे अमेरिका है। जहां पर अब तक 29 लाख से ज्यादा यानी 2,953,014 मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। अमेरिका में अब तक 132,382 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील का नंबर आता है। जहां पर 1,578,376 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जबकि इनमें से 64,365 लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे पायदान पर पहुंचे भारत में कुल 687,760 केस दर्ज हो चुके हैं जिसमें 19,568 लोगों की जान जा चुकी है। रूस में अभी 681,251 कोरोना केस हैं जिसमें 10,161 लोगों की मौत हो चुकी है।

और पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर जारी किया नया प्रोटोकॉल

एक समय यूरोप में जमकर तबाही मचाने वाला कोरोना महामारी का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। रूस के बाद स्पेन (छठे), इंग्लैंड (आठवें) और इटली (10वें) शीर्ष 10 देशों में शामिल हैं। वर्ल्डोमीटर डॉट इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष 10 देशों में यूरोप और दक्षिण अमेरिका के 4-4 देश शामिल हैं। पाकिस्तान इस लिस्‍ट में 12वें नंबर पर है, यहां अब तक कुल 228,474 केस आ चुके हैं। ईरान 11वें नंबर पर है, जहां 240,438 केस आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here