पुलवामा हमलें में शहीद हुए जवान की पत्नी ने कांग्रेस विधायक पर लगाए गम्भीर आरोप

लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिड़ला ने शहीद पार्क के विकास के लिए 20 लाख रुपये की राशि की अनुशंसा की थी।

0
452

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले कोटा के विनोद कलां गांव के लाल हेमराज मीणा की पत्नी ने कांग्रेस विधायक भरत सिंह पर शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा और उनके स्मारक के काम में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया है। विधायक के खिलाफ प्रेस कांन्फ्रेस करते हुए मधुबाला मीणा ने कहा है कि, जब तक पति का स्मारक नहीं बनता तब तक मैं सरकार से लड़ती रहूंगी। उन्होंने कहा कि ओम बिड़ला ने सांसद विकास निधि से शहीद हेमराज मीणा के पैतृक गांव विनोद कलां में शहीद पार्क के विकास के लिए 20 लाख रुपये की राशि की अनुशंसा की थी। इस धनराशि से शहीद स्मृति पार्क में शहीद हेमराज की प्रतिमा लगाई जानी थी। मधुबाला मीणा का कहना है कि जब स्थानीय कांग्रेस विधायक भरत सिंह को स्मृति पार्क के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने चंबल फर्टिलाइजर के अधिकारियों को बुलाकर दबाव बनाया।

साथ ही कहा कि मेरी जानकारी के बिना मेरी विधानसभा में किसी प्रकार का कार्य नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, “साल 2019 में मुझे कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट ऑफर किया गया था। लेकिन कांग्रेस के कहने के बावजूद मैंने बीजेपी प्रत्याशी ओम बिड़ला के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ा, तो अब मुझे परेशान किया जा रहा है। इस बात से वो नाराज हो गए थे और अब शहीद स्मारक में रोड़ा अटका रहे हैं।” वहीं कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने अपने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि, उन्होंने राज्य सरकार से सांगोद कॉलेज निर्माण शहीद हेमराज मीणा के नाम से करवाया है तथा वहाँ पर शीघ्र ही प्रतिमा भी लगवाई जाएगी।

और पढ़ें: पुलवामा में टला बड़ा आतंकी हमला, सेना ने वक़्त रहते डिफ्यूज की EID

ये जिस जगह पर प्रतिमा लगाने की बात कर रहे हैं, उस जगह से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। इस जगह प्रतिमा लगाने के लिए जिन्होंने पैसा दिया है, इसका जवाब भी वही देंगे। वहीं, शहीद हेमराज की पत्नी ने कहा कि विधायक भरत सिंह शहीद स्मारक नहीं बनने दे रहे हैं। अदालत चौराहे पर शहीद की मूर्ति के लिए बोला गया थे, वो भी नहीं होने दे रहे हैं। हेमराज की पत्नी ने कहा कि एक बार मैं उनसे एक कार्यक्रम में मिलने गई थी, तब उन्होंने मुझसे काफी कटु वचन कहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here