केंद्र को मायावती का समर्थन, कहा- राजनीतिक लड़ाई का फायदा उठा सकता है चीन

चीन के मसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना रुख साफ कर दिया है। मायावती ने चीन के मामले पर कहा इस मसले पर राजनीति करना ठीक नहीं है। इस राजनीतिक लड़ाई का चीन फायदा भी उठा सकता है।

0
291

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का भारतीय जनता पार्टी से पुराना नाता रहा है। कई बार मायावती की सरकार को भी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन रहा है। पिछली बार धारा 370 हटाने के मुद्दे को लेकर जब लोकसभा में एक प्रस्ताव पेश हुआ था तब बहुजन समाज पार्टी ने इसका समर्थन किया था। आज मायावती ने एक और बयान ऐसा दे दिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में उनकी चर्चा तेज हो गई है। मायावती ने चीन और भारत के विवाद के मसले पर कहा है, “इस समय दोनों पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस राजनीति में लगी हुई हैं जो कि ठीक नहीं है। इस राजनीतिक लड़ाई का चीन फायदा उठा सकता है।

और पढ़ें: मायावती ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा, कहा, देर आए दुरुस्त आए

देश के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी, केंद्र सरकार के साथ है, चाहे केंद्र में किसी की भी सरकार हो।” इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना भी साधा। मायावती ने कहा कि आत्मनिर्भर जैसी योजनाओं को चलाया तो जा रहा है लेकिन यह धरातल पर नहीं पहुंच पा रही हैं। इसलिए सरकार को प्रचार से ज्यादा इन्हें जमीन पर पहुंचाने की आवश्यकता है। मायावती ने कहा कि कोरोनावायरस के चलते जनता वैसे ही परेशान है और ऐसे में बढ़ती महंगाई सरकार को नियंत्रित करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here