टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की जब कभी भी बात होती है तो भारतीय क्रिकेट का नाम उन टीमों में गिना जाता है जिसके खिलाडियों ने कई सालों तक अपनी बल्लेबाज़ी से इस फॉर्मेट को फैंस के दिलों में जिंदा रखा। टेस्ट क्रिकेट में अगर सबसे महानतम बल्लेबाज की बात करें तो सचिन तेंदुलकर का नाम हर किसी की जुबां पर सबसे पहले आता है लेकिन एक और भारतीय सितारा ऐसा भी है जिसने इस मामले में सचिन को भी पीछे छोड़ दिया है।
और पढ़ें: BCCI ने बनाई मास्क फोर्स, कोरोना से बचाव के लिए सचिन-कोहली ने दिया मैसेज
जी हां, हम बात कर रहें है टीम इंडिया की ‘द वॉल’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की। विजडन इंडिया के एक पोल में राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल विजडन इंडिया ने हाल ही में पूछा था कि पिछले 50 साल में सचिन और द्रविड़ में से टेस्ट का बेहतर बल्लेबाज़ कौन रहा?
2.5 hours to go, and THIS is how close it is 😅
Who's winning this?
Vote NOW 👉 https://t.co/0o2S6lt6Fz pic.twitter.com/0VIaDsEZmy
— Wisden India (@WisdenIndia) June 23, 2020
सभी ने उम्मीद की थी कि सचिन को इस मामले में सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे। लेकिन अंत में राहुल द्रविड़ को टेस्ट का सबसे बेहतर बल्लेबाज़ घोषित किया गया। इस पोल में कुल 11400 लोगों ने वोट किया। जिसमे सचिन को 48 तो राहुल द्रविड़ को 52 फीसदी वोट मिले। इसके अलावा पोल के शुरुआत में विराट कोहली और सुनील गावस्कर को भी शामिल किया गया था। सचिन को कोहली से ज्यादा वोट मिले जबकि द्रविड़ गावस्कर से भी आगे रहे।