अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने इस बात को लेकर किया नेपाल का समर्थन, ट्वीटर पर भड़के यूज़र्स

भारत-नेपाल सीमा विवाद पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने नेपाल का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया और जमकर लताड़ भी लगाई।

0
397

पिछले दिनों नेपाल की संसद में एक नक्शा पास किया गया था, जिसमें भारत के अंतर्गत आने वाले लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाल ने अपने नक्शे में दिखाया था। इस बात को लेकर भारत और नेपाल के बीच विवाद भी चल रहा है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला (Manisha Koirala) ने इस मुद्दे पर अपनी राय प्रकट की है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए इस मामले में नेपाल का समर्थन किया है।

नेपाल के काठमांडू में पैदा हुई मनीषा ने लिखा, “क्षेत्रीय संप्रभुता, राजनीतिक संप्रभुता और आर्थिक संप्रभुता को मिलाकर एक संपूर्ण संप्रभु राष्ट्र बनता है। चलिए इस बारे में चर्चा करते हैं।” इस ट्वीट के बाद यूज़र्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। एक यूज़र ने लिखा, “इससे आपका मतलब नेपाल से है, सही कहा ना।”

मनीषा ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा, “मैं बस सोच रही थी कि आज नेपाल कहाँ खड़ा है और वह भविष्य में किस ओर बढ़ रहा है। हमें इतिहास पता होना चाहिए। मैं ये नहीं कह रही कि क्या अच्छा है और क्या बुरा है….. बस यूं ही सोच रही थी।” इसके बाद एक यूज़र ने अभिनेत्री को दिमाग का इलाज कराने की सलाह भी दी।

और पढ़ें: क्या लॉकडाउन के दौरान इस अभिनेत्री ने गुपचुप रचाई शादी? मंगलसूत्र और चूड़ा पहने तस्वीर हो रही है वायरल

विवाद को बढ़ता देख मनीषा ने अपनी सफाई में एक ओर ट्वीट करते हुए लोगों को अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी और कहा कि बहुत जल्द हमारी सरकार ये विवाद सुलझा लेगी। गौरतलब मनीषा कोइराला के दादा बीपी कोईराला (B.P. Koirala) नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here