नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में एक आईआरएस अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आईआरएस अधिकारी की आत्महत्या की खबर काफी चौकाने वाली है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
ये घटना दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके की है। यहां एक 1988 बैच के आईआरएस अधिकारी द्वारा आत्महत्या किये जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। हालांकि अधिकारी द्वारा आत्महत्या किये जाने के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। मौके पर दिल्ली पुलिस पहुँच गयी है और इस आत्महत्या की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 57 साल के आईआरएस अधिकारी इनकम टैक्स ऑफिस में मुख्य आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनका शव दिल्ली के चाणक्यपुरी में उनके सरकारी आवास पर पाया गया। आईआरएस अधिकारी चाणक्यपुरी में बापू धाम में रह रहे थे। चाणक्य पुरी थाने में सुबह करीब सात बजे एक प्राइवेट हॉस्पिटल से फोन आया। पुलिस की एक टीम तुरंत हॉस्पिटल पहुचीं। वहां पता लगा कि परिवार के लोग जब पीड़ित को लेकर अस्पताल आए तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह आईआरएस अधिकारी को उनके स्टडी रूम में पंखे से लटके हुए देखा। उन्होंने चादर से फंदा बनाया था। जैसे ही घरवालों की नजर उन पर पड़ी तुरन्त ही वो उन्हें लेकर हॉस्पिटल भागे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला है। लेकिन आत्महत्या करने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।