राहुल गांधी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई को कर रहे हैं कमजोर – रविशंकर प्रसाद

कोरोनावायरस को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग चल रही है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोला। और कहा की राहुल गांधी कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रहें हैं।

0
277

कोरोनावायरस के संबंध में सरकार और विपक्ष इस समय आमने-सामने हैं। इस कड़ी में मंगलवार को राहुल गांधी ने लॉकडाउन को फेल बताते हुए प्रधानमंत्री से कई सवाल किये थे। जिसके जवाब में आज (बुद्धवार) केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सवाल किया कि “क्या आपके मुख्यमंत्री आपको नहीं सुनते हैं?” कानून मंत्री बोले कि राहुल गांधी ने कहा था कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है, परंतु पंजाब और राजस्थान में सबसे पहले लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला किया और महाराष्ट्र में भी 31 मई तक अपने लॉकडाउन को बढ़ा दिया। उन्होंने कहा क्या आपके अपने मुख्यमंत्री आपको सुनते हैं? या आप अपने मुख्यमंत्रियों को समझाते नहीं?

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का आरोप लगाया। ए.एन.आई के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि “जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति आयी है तब से राहुल गांधी इस लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं।”

रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि विश्व के ऐसे 15 देश हैं जहां पर कोरोना वायरस ने भयानक से भयानक रूप ले लिया है। 26 मई तक इन देशों में 3.45 लाख लोगों की मृत्यु हो गई। जिसका कारण था कोरोना वायरस। इसके विपरीत 135 करोड़ की जनसंख्या वाले देश भारत में अब तक 4345 लोगों की मृत्यु कोरोनावायरस से हुई है। वहीं 64000 से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। उन्होंने कहा मृत्यु कहीं पर भी हो वह दुर्भाग्यपूर्ण है परंतु भारत में रिकवरी की रेट यह दर्शाती है कि प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का अटूट विश्वास है।

Image Source: Tweeted by @PIB_India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here