कोविड 19 से मरने वालें मरीजों के अस्पताल से कपड़े-गहने-मोबाइल चोरी

0
358

देश इन दिनों कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने की कोशिश में लगा हुआ है। वहीँ केन्द्र और राज्य सरकार कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अपनी-अपनी कोशिशों में लगे हुए हैं। गुजरात ऐसा राज्य है, जहां कोरोना से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वॉरियर्स इस संकट की घड़ी में दिन रात कड़ी मेहनत के साथ लोगों को बचाने की काफी कोशिश भी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच गुजरात के अस्पाताल से एक चौंकाने वाली खबर आई है कि कोरोना की वजह से मर रहे लोगों के कपड़े-गहने-मोबाइल चोरी हो रहे है।

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना का इलाज करवाने के दौरान जिन लोगों की मृत्यु हो गई थी। उनमें से कुछ मरीजों के परिजनों ने दावा किया है कि उनके मृत रिश्तेदारों के गहने, मोबाइल और कपड़े अस्पताल परिसर से चोरी हो गए थे। पुलिस को इस बात की भनक लगते ही इस गंभीर आरोप पर तत्काल ही पुलिसिया जांच करवाई गई। जांच के बाद मृत मरीजों के शरीर से गहने चुराने के आरोप में सिविल अस्पताल के दो संविदा कर्मचारियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार से ज्यादा हो चुकी हैं। शनिवार को ही पूरे गुजरात में कोरोना के 396 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 13699 हो गई है। जबकि कोरोना की वजह से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर राज्य कोरोना बेकाबू हो चुका है। यहां पर मरीजों की संख्या 1 हजार के पार हो गई है और 669 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here