मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल-26’ के तर्ज पर फर्जी रेड मारने वाले गिरोह का राजफाश हुआ है, जिस प्रकार फिल्म ‘स्पेशल-26’ में अक्षय कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक इनकम टैक्स की टीम बनाते हैं, ठीक वैसे ही इस गिरोह की भी एक फर्जी टीम थी।
जानकारी के अनुसार शहर के नामी गिरामी शोरूम संचालक और जिम संचालक ने सीबीआई और इनकम टैक्स अफसर बनकर घाटीगांव के सराफा व्यापारी कमलकिशोर सोनी के यहां छापा मारा था। इस पूरे मामले में व्यापारी की चचेरी बहन देविका सोनी भी शामिल थी, जो खुद फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनी थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शोरूम के संचालक गुरजीत सिंह उर्फ जिम्मी सहित पूरी टीम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, जिम्मी की पत्नी का कहना है कि उसके पति को केंद्र सरकार से कार्रवाई करने का अधिकार मिला हुआ है। बताया जा रहा है कि ये तथाकथित सीबीआई व आयकर विभाग की टीम सराफा व्यापारी के शोरूम में पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद शोरूम मालिक से आभूषणों के दस्तावेज मांगे और कार्रवाई की वीडियो भी बनाई। फर्जी कार्यवाई के दौरान तथाकथित टीम ने 15 लाख की पेनल्टी निकाली और सेटलमेंट करने के लिए 5 लाख रुपए की डिमांड की। शोरूम मालिक ने तत्काल 5 लाख रुपए देने में असमर्थता जताते हुए बताया कि उसके पास केवल 50 हजार रुपए हैं। ये टीम 50 हजार लेकर वहां से निकल आई।
शोरूम मालिक को शक हुआ और उसने इसकी रिपोर्ट दर्ज कर दी। पुलिस ने शोरूम में लगे CCTV की मदद से सारे आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस मामले की बारीकी से जाँच कर रही है।