शिवसेना के नेता की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

0
266
सांकेतिक चित्र

रामपुर | उत्तर प्रदेश के रामपुर में शिवसेना के नेता अनुराग शर्मा को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी। अज्ञात बदमाशों ने बुधवार देर रात को उन पर गोली चला दी। गोली लगने से अनुराग शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। अनुराग शर्मा शिवसेना के नेता थे जबकि उनकी पत्नी बीजेपी से सभासद हैं।

अनुराग शर्मा की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करके तोड़फोड़ भी की। अनुराग शर्मा पर भी दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। अनुराग शर्मा पर हत्या और डकैती समेत करीब तीन दर्जन मुकदमे थे। हिस्ट्रीशीटर होने के बावजूद वह राजनीति में काफी सक्रिय थे। उनकी पत्नी अपने वार्ड से कई बार से लगातार सभासद हैं।

मुरादाबाद जोन के आईजी रमित शर्मा भी घटना स्थल पहुंचे और मुआयना कर जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से बात की और हत्या के जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया।एसपी रामपुर शगुन गौतम ने बताया कि अनुराग शर्मा स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग करने लगे। अनुराग को 2 गोली लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जल्द से जल्द बदमाशो के पकड़े जाने का भरोसा दिला रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here