जब न्यूजीलैंड की पीएम को नहीं मिला रेस्टोरेंट में प्रवेश

0
469

मेलबर्न | एक तरफ जहां हमारे देश में कल्चर पुर जोर पर चलता है, वहीं दुनिया में बहुत से ऐसे देश है जहाँ कोई वीआईपी नहीं है, बल्कि सभी को आम आदमी माना जाता है। जहाँ हमारे देश में तमाम छोटे बड़े VIP के आने पर सड़के खाली करवा दी जाती हैं ताकि आम लोग उनके रास्ते में ना आये, वहीं दुनिया के बहुत से देश ऐसे हैं जहाँ बड़े-बड़े बिजनेसमैन से लेकर नेता तक आम लोगों की तरह किसी रेस्टोरेंट के बाहर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं। ऐसा ही एक मामला न्यूजीलैंड में देखने को मिला है। यहाँ भी कोरोना के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है।

इसके चलते जो भी रेस्टोरेंट या कैफे खुल रहे हैं वहाँ पर भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसी बीच न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन अपने पति के साथ एक कैफे में पहुँची। लेकिन कैफे में पहले से ही भीतर काफी लोग बैठे हुए थे जिस वज़ह से जेसिंडा और उनके पति को अन्दर आने से मना कर दिया गया। कैफे हाउस के मालिक के मना करने के बाद जेसिंडा अपने पति के साथ वापस लौट गई। इसके बाद जेसिंडा के पति गेफोर्ड ने खुद ट्वीट करते हुए इसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि मैं अन्य स्थान पर बुकिंग की व्यवस्था नहीं कर सका।”

Image Attribution: Governor-General of New Zealand / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here