हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े हत्या से पूरा उत्तर प्रदेश दहला हुआ है। इस हत्याकाण्ड के आरोपियों की तलाश में पुलिस काफ़ी सक्रिय काम करते दिख रही है। इसी बीच महाराष्ट्र एटीएस को इस मामलें में बड़ी क़ामयाबी हाथ लगी है। महाराष्ट्र एटीएस ने सैय्यद आसिम अली नाम के संदिग्ध को गिरफ़्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कमलेश तिवारी की हत्या मे इसकी अहम भूमिका थी। ये कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले बदमाशों से लगातार संपर्क में भी रहा था।
आपको बता दें कि कमलेश तिवारी की हत्या कर फरार होने वाले दोनों हत्यारों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित शेख अश्फाकुल हुसैन और मोइनुद्दीन पठान शाहजंहापुर में देखे गए थे। इस जानकारी पर एसटीएफ और एसआइटी ने शाहजहांपुर पुलिस के साथ वहां कई होटलों और मदरसों के मुसाफिरखानो में ताबड़तोड़ छापेमारी की। लेकिन उन्हें पकड़ने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार शाम को लखनऊ के केसरबाग स्थित होटल के उस कमरे की तलाशी ली थी जिसमें कमलेश तिवारी के हत्यारे ठहरे थे। कहा जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारे केसरबाग स्थित होटल पहुंचे और कपड़े बदलने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने होटल के कमरे से हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सना भगवा रंग का कुर्ता भी बरामद कर लिया है।
पुलिस से लेकर एसटीएफ तक सभी हत्यारों को जल्द ही सामने लाने की बात कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस को थोड़ी बहुत सफलता भी मिली है। लेकिन देखना ये होगा कि कब तक पुलिस इस मामलें के सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा पाती है।