ICC Rankings: टेस्ट में भारत की बादशाहत खत्म, ऑस्ट्रेलिया 11 साल बाद टी-20 में बनी नंबर 1

0
472

COVID 19 के चलते इस समय क्रिकेट पूरी तरह से बंद है। सभी बड़े टूर्नामेंट्स और लीग कोरोना के चलते स्थगित हो चुकी हैं। इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ICC ने टेस्ट और वनडे की नई रैंकिंग जारी कर दी है। ICC की अपडेटेड रैंकिंग में भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। भारत टेस्ट में बादशाहत खो चुका है तो वहीं वनडे में पहले स्थान पर मौजूद इंग्लैंड टीम के साथ भारतीय टीम का अंको का फासला और बढ़ गया है।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1

सालों बाद टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम 116 अंको के साथ पहले स्थान पर पहुंच गयी हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और भारत के अंको में ज्यादा फासला नहीं है। बता दें कि न्यूजीलैंड 115 अंक जुटाकर पांच अंकों के फायदे से दूसरे स्थान पर है, वहीं भारतीय टीम को दो अंकों का नुकसान हुआ और 114 अंकों के साथ वह अब तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड 105 अंकों के साथ चौथे और श्रीलंका की टीम 91 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

वनडे में इंग्लैंड और भारत का अंतर बढ़ा

ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड की टीम और दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम के बीच अंतर बढ़ गया है। इंग्लैंड के रैंकिंग टेबल में 127 अंक हो गए है जबकि भारत 119 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर 116 अंको के साथ न्यूजीलैंड, चौथे स्थान पर 108 अंको के साथ दक्षिण अफ्रीका और पांचवे स्थान पर 105 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया मौजूद है।

टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 में भी पहले स्थान पर पहुंच गयी है। 2011 में ये रैंकिंग शुरू होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया (278 अंक) पहली बार नंबर एक पर पहुंचा है। जबकि पाकिस्तान ने 27 महीने बाद चौथे स्थान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड 268 अंको के साथ दूसरे, भारत 266 अंको के साथ तीसरे, पाकिस्तान 260 अंको के साथ चौथे और अफ्रीका 258 अंको के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here