लखनऊ | बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का बयान दर्ज करने के लिए लखनऊ पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। लखनऊ शहर के कृष्णानगर के एसीपी दीपक कुमार सिंह का कहना है कि कनिका कपूर को थाने आकर अपना लिखित बयान देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, रविवार को कनिका ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखते हुए इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया है।
कोरोना वायरस पॉजिटिव बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ 20 मार्च की देर रात लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई थी। कनिका के खिलाफ कोरोना वायरस की जानकारी छिपाने समेत आईपीसी की तीन धाराओं में हजरतगंज, सरोजनीनगर और गोमतीनगर थाने में सीएमओ की ओर से धारा 188, 269 व 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। इस धारा में दो साल तक के कारावास या जुर्माने का प्रावधान है।
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का कहना है कि 17 मार्च को उनमें कोरोना के लक्षण मिले थे। उन्होंने 17 व 18 मार्च को चिकित्सकों से संपर्क किया था और 19 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। 20 मार्च को वह कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान तीन बार लगातार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। इसके बाद 21 दिन के लिए उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया। कनिका का कहना है कि उनके बारे में फैलाई जा रही झूठी बातें वास्तविकता को नकार नहीं सकती हैं।
Image Source: Tweeted by @RadioMirchi