शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता और बिगबॉस 7 के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान (Ajaz Khan) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण, विवादित टिप्पणी, मानहानि जैसे मामलों में आईपीसी की धारा 153A, 117 और 121 के तहत केस दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन द्वारा की गई है। हाल ही में उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कई ऐसी बातें कही जो लोगों को पसंद नहीं आ रही थी। उसके बाद से ही ट्वीटर पर #ArrestAjazKhan ट्रेंड कर रहा था।
Mumbai: Actor Ajaz Khan has been arrested & case registered against him at Khar Police Station on charges of defamation, hate speech & violation of prohibitory orders. pic.twitter.com/1glDd9y4Q0
— ANI (@ANI) April 18, 2020
उन्होंने अपने भाषण में कहा, “चीटी मर गयी मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर गया मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आया सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ गया। यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्मेदार है लेकिन ये साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुसलमानों के खिलाफ गलत खबरें और अफवाहे फैला रहे है, उन सबको कोरोना हो जाए।
Actor Ajaz Khan:
2014: Thrown out of stadium
2016: FIR for lewd texts to model
2016: Arrested over obscene photos to hairstylist
2016: Attended Dawood’s nephew's wedding reception
2018: FIR for threatening journo
2018: Arrested in drug case
2019: Arrested for Tik Tok video
— Anshul Saxena (@AskAnshul) April 17, 2020
इसके अलावा एजाज खान ने केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया। एजाज (Ajaz Khan) को इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी विवादित वीडियो पोस्ट करने के लिए कमेंट किया गया था। उससे पहले 2018 में उन्हें अवैध ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा भी कई अन्य मामलों में उनके खिलाफ केस चल रहे है।