हैदराबाद | कोरोनावारयस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से देश भर में जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं और अपने घरों के लिए नहीं जा पा रहे हैं। इसी बीच लॉकडाउन के कारण घर नहीं जा पाने और आर्थिक तंगी से निराश होकर बिहार के रहने वाले एक प्रवासी कामगार ने हैदराबाद में आत्महत्या कर ली।
बिहार के रहने वाले मोहम्मद आमिर (24) ने सोमवार को उप्पल में अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना तब सामने आई जब बिहार में उसके परिवार के सदस्यों ने फोन कॉल का जवाब नहीं मिलने पर घबराकर उसके दोस्त को फोन किया और उसका दोस्त उसके कमरे पर पहुंचा। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, गाड़ी मैकेनिक के रूप में काम करने वाला मोहम्मद आमिर काफी परेशान था, क्योंकि वह घर नहीं जा पा रहा था और उसके पास कमरे का किराया देने के लिए पैसे भी नहीं थे।
आमिर एक अन्य शख्स अजीम के साथ रहा करता था। दूसरा शख्स भी बिहार का रहने वाला है। उसका नाम अजीम था। अजीम 13 मार्च को बिहार चला गया था। लॉकडाउन की घोषणा के बाद आमिर अकेले रह गया था और उसके पास पैसे नहीं थे। उसने फोन पर परिवार के सदस्यों को अपनी समस्या बताई थी और परिजनों ने उसे आश्वासन दिया था कि वे किराए का भुगतान करने के लिए कुछ पैसे भेजेंगे। लेकिन इससे पहले ही आमिर ने सुसाइड कर लिया।
Image Source: News Nation Web