कैंसर पीड़ित पत्नी के लिए पति ने चलाई 130 किलोमीटर तक साइकिल, पहुंचाया अस्पताल

0
425
प्रतीकात्मक चित्र

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन है। इस बीच एक व्यक्ति अपनी पत्नी को 130 किलोमीटर साइकिल पर बैठा कर अस्पताल ले गया। दरअसल इसकी पत्नी को कैंसर है, जिसके कारण कीमोथेरेपी के लिए, साइकिल से 130 किलोमीटर दूर यह आदमी अपनी पत्नी को अस्पताल ले गया।अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कोई बस सेवा नहीं चल रही है। तमिलनाडु के रहने वाले अरिवझागन करीब 12 घंटे तक साइकिल चलाकर अपनी 60 साल की पत्नी को लेकर जेआईपीएमईआर अस्पताल पहुंचे।इस व्यक्ति के पास कैब के लिए पैसे भी नहीं थे, लेकिन फिर भी वह अपनी पत्नी की कीमोथेरेपी के लिए साइकिल से इतने दूर तक आया।

उन्होंने अपनी पत्नी को एक तौलिये से अपने साथ बांध रखा था ताकि वह गिरे नहीं। अरिवझागन ने 31 मार्च को यात्रा शुरू की थी, जहां वह उसी रात जवाहरलाल इन्स्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान रास्ते में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने पुलिस को इलाज से जुड़े दस्तावेज दिखाए। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि एक अप्रैल को सुबह उनकी पत्नी की कीमोथेरेपी हुई। इसके बाद उन दोनों को एम्बुलेंस की मदद से घर भेज दिया गया।लॉकडाउन के दौरान ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें लोगों ने नि:स्वार्थ प्रेम की भावना दिखाई है। हाल ही में तेलंगाना की 48 साल की एक महिला आंध्र प्रदेश में फंसे अपने बेटे को वापस लाने के लिए दो पहिया वाहन से 1,400 किलोमीटर दूर चली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here