चीन से फैले कोरोना वायरस ने इस समय पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन के बाद अमेरिका में इस समय इस बीमारी ने हाहाकार मचा रखा है। अमेरिका में कोरोना से 3 लाख से भी ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुश्किल घड़ी में अपने सबसे अच्छे दोस्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर हाल ही में फ़ोन पर बातचीत हुई। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से Hydroxychloroquine टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया।
बता दें कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट का इस्तेमाल कोरोना के मरीजों के इलाज में होता है। हालांकि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल आमतौर पर मलेरिया के इलाज के लिए किया जाता है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया ‘ मैंने मोदी से फोन पर बात की है। उनसे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की खेप भेजने की गुजारिश की है ताकि हम COVID-19 संक्रमितों का बेहतर इलाज कर सकें।‘ ट्रंप ने आगे कहा ‘मैं भी दवा खाऊंगा और इसके लिए अपने डॉक्टर्स से बात भी करूंगा। भारत काफी मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनाता है।
मलेरिया के लिए इस्तेमाल होने वाली ये दवा कोरोना के लिए भी काफी कारगार साबित हो सकती है।‘ गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,000 हो गई है जबकि 8 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गवां चुकें है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने आशंका जताई है कि अगले कुछ हफ़्तों में अमेरिका को भयानक स्तिथी का सामना करना पड़ सकता है।
Image Source: Medscape