ट्रम्प के बयान पर भड़के ओवैसी, मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान

0
250

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी का पारा हाई हो गया है। मोदी और ट्रम्प के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ट्रम्प ने मोदी को ‘फ़ादर ऑफ़ इंडिया’ कह दिया था। जिससे भड़ककर ओवैसी ने ट्रम्प को ‘जाहिल’ कह दिया है।

ओवैसी ने अपने बयान में कहा कि, शायद ट्रम्प को पता नहीं है कि महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता का ख़िताब इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने इसे हासिल किया था। इस तरह के ख़िताब दिए नहीं जाते बल्कि हासिल किए जाते हैं।’

आपको बता दें कि ट्रम्प ने मीडिया से बात करते हुए मोदी के बारे में कहा था कि – ‘मुझे वह भारत याद है, जो काफी बंटा हुआ था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (पीएम मोदी) सबको साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता सबको साथ लाता है। शायद वह भारत के पिता हैं। हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलाएंगे।’

ट्रम्प के इस बयान से भारत मे विपक्षी पार्टी के नेताओ में काफ़ी असंतोष देखने को मिल रहा है। ओवैसी के साथ ही काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा है कि -‘तो क्या अब अमेरिकी तय करेंगे कि राष्ट्रपिता कौन है?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here