आगरा | औरैया के अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी बहन सुधा की हत्या में आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) एमएलसी कमलेश पाठक को मंगलवार शाम आगरा केंद्रीय कारागार में डाल दिया गया। आगरा के केंद्रीय कारागार में एमएलसी कमलेश पाठक को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। इस हत्याकांड में उसके आरोपी भाइयों में से एक को फिरोजाबाद और एक को जालौन की जिला जेल में भेजा गया है। दो आरोपी आगरा जिला जेल में रखे गए हैं। इटावा जेल में अब केवल दो आरोपी बचे हैं।
औरैया के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में सपा नेता और एमएलसी कमलेश पाठक, उनके पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाई संतोष पाठक, रामू पाठक, मंदिर के कथावाचक राजेश शुक्ला, कार चालक लवकुश उर्फ छोटू, आशीष दुबे, गनर अवनीश प्रताप सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था। सोमवार की शाम करीब पांच बजे उन्हें इटावा जिला जेल में लाया गया था। जिसके बाद अब सभी आरोपियों को अलग-अलग जेल में भेज दिया गया है।
जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जेल की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पाँचो बंदियों को गैर जिलों की जेलों में भेज दिया गया है। इनमें से कमलेश पाठक को आगरा केंद्रीय कारागार, उनके भाई संतोष को फिरोजाबाद, रामू को उरई जालौन, राजेश शुक्ला व आशीष दुबे को आगरा जिला जेल भेजा गया है।