अर्थव्यवस्था के लिए सुनामी बन सकता है कोरोना, लेकिन सरकार निपटने के लिए तैयार नहीं- राहुल गांधी

0
351

नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर इसके पड़ने वाले गंभीर असर को लेकर सरकार को आगाह किया है। राहुल गांधी ने कहा कि, “आर्थिक चुनौतियों के दौर में कोराना अर्थव्यवस्था के लिए सुनामी बनता नजर आ रहा है। समय रहते नहीं चेता गया तो इसकी सुनामी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगी।”

राहुल गांधी ने संसद भवन में पत्रकारों से चर्चा मे कहा कि कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए सरकार अपर्याप्त कदम नहीं उठा रही है। राहुल गांधी का कहना है कि आर्थिक सुनामी आने वाली है। कोविद-19 वायरस के भारत में आने से पूर्व ही वे लगातार सरकार को आगाह करते रहे हैं कि इसके खतरों से निपटने की तैयारी शुरू कर दे। मगर सरकार सतही तौर पर इधर-उधर की बात कर यहां भी असली चुनौती से ध्यान बंटा रही है।

राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “देश की अर्थव्यवस्था को बचाने की बात करना और उसके लिए जरूरी कदम उठाना असली राष्ट्रवाद है मगर इस पर कोई बात नहीं हो रही है। इसीलिए दुखी मन से वे कह रहे हैं कि हमारे सामने ऐसा आर्थिक संकट आने वाला है कि करोड़ों लोगों का नुकसान होगा और दुख पहुंचेगा, विडंबना है कि इस संकट को लेकर उनकी बात को कोई सुन नहीं रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here