जयपुर । राज्यसभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृव में जयपुर के रामगढ में स्थित ट्री हाऊस रिसोर्ट को अतिक्रमण बताते हुए किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों ने होटल को खाली कराने एवं तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर बाहर काफी देर तक हंगामा किया।
इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस दल मौके पर पहुंची तथा सांसद किरोड़ी लाल मीणा व उनके समर्थकों से काफ़ी देर तक समझाईश की। नहीं मानने पर पुलिस ने सांसद किरोड़ी लाल को हिरासत में ले लिया। इसकी जानकारी भी राज्यसभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा ने एक ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि, मुझे गिरफ्तार करके मेरी आवाज नहीं दबाई जा सकती। राज्य सरकार जयपुर जिले में स्थित जमवारामगढ़ बांध में अवैध रूप से बने ट्री हाउस रिसोर्ट को मैं हटवाकर रहूँगा। इससे पहले सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार से ट्री हाउस रिसोर्ट को रामगढ बांध के बहाव क्षेत्र में होने की बात करते हुए होटल खाली कराने व हटाने की मांग की थी और कार्रवाई नहीं करने पर सरकार को रिसोर्ट घेरने की चेतावनी भी दी थी।
इसके बाद वे समर्थकों के साथ रामगढ के लिए कूच कर गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस पर सांसद व उनके समर्थक रिसोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस द्वारा समझाईश करने पर भी सांसद किरोड़ी लाल मीना अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसकी सांसद ने ट्वीट कर जानकारी दी है। डा. किरोड़ी लाल मीना ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अतिक्रमण के ख़िलाफ़ कार्यवाही तो नही की, बल्कि मुझे गिरफ्तार कर लिया, वाह री सरकार, ये तेरा केसा न्याय?!
Image Source: Tweeted by @DrKirodilalBJP