बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में टक्कर देने के लिए उतारा एक और प्रत्याशी

0
296

जयपुर । राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस दो और भाजपा एक सीट पर जीत दर्ज कर रही है। मगर भाजपा में मौजूदा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत के अलावा पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से सियासी घमासान चल रहा है और राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम पायलट की अंदरूनी राजनीतिक खींचतान का फायदा उठाने के लिए राजस्थान भाजपा ने ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतार दिया है।

हालांकि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग बहुत मुश्किल है मगर सेंधमारी से इनकार नहीं किया जा सकता है। लखावत को प्रत्याशी बनाने के प्रश्न पर सतीश पूनियां ने मीडिया से कहा कि हमने अपना यह उम्मीदवार इस उम्मीद के साथ उतारा है की कांग्रेस के अलावा दूसरे दल भी हैं जो इस सरकार के कामकाज से नाराज हैं। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और गहलोत सरकार के खिलाफ असंतोष को आधार बनाकर आगे बढ़ेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति के खुलासे पर इनकार करते हुए कहा कि हमारी राज्यसभा चुनाव को लेके जो रणनीति है, उसका खुलासा नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here