मध्य प्रदेश में जारी सियासत की जंग में अभी और भी बहुत कुछ होना बाकी है। कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसी के साथ ही अब उनका गमझा और स्वभाव दोनों का रंग भी बदल गया है। जी हाँ, बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने कांग्रेस पर तगड़ा प्रहार भी किया और कांग्रेस पार्टी पर कई आरोप लगाये।
बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा, “पिछले 18-20 वर्षों में मुझे जो समय मिला है, मैंने प्रदेश और देश की सेवा करने में लगाया है। मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जन सेवा का लक्ष्य आज उस संगठन के माध्यम से पूरा नहीं हो पा रहा है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में वह पार्टी जिस स्थिति में है, वो कांग्रेस पार्टी आज वो नहीं रही जो पहले थी।”
उन्होंने कहा “मैं मानता हूं कि इस वातावरण में जहां मध्यप्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब हमारी सरकार बनी लेकिन 18 माह में वे सपने बिखर गए। किसानों की कर्ज माफी 18 माह में भी नहीं हो पायी ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिला। वचन पत्र में कहा गया था कि हर महीने मूल्यांकन होगा लेकिन एसा कुछ भी नहीं है। राज्य में ट्रांसफर उद्योग और रेत माफिया चल रहा है.” रोजगार के मुद्दों को लेकर सिंधिया ने कहा, “जहां आज किसान त्रस्त है, नौजवान भी बेबस हो चुका है। रोजगार के अवसर पैदा नहीं हो रहे हैं। वचनपत्र में कहा गया था कि एक अलाउंस दिया जाएगा, लेकिन एसा नहीं हो रहा है।
इसी के साथ ही अंत में सिंधिया ने बीजेपी अध्यक्ष का शुक्रगुजार करते हुए कहा, “मैं जेपी नड्डा का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह मंच प्रदान किया। दो बार बंपर समर्थन, किसी और पार्टी को शायद ही ऐसा जनादेश मिला हो। योजनाओं के क्रियान्वयन की क्षमता इस नेत्रत्व में है और देश का नाम पूरे विश्व में फैलाने में भी यह पार्टी सफल रही है। भारत का भविष्य पूर्णरूप से नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। मैं नड्डाजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री के दिखाए रास्ते पर चलकर जनसेवा और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी 10 मिनट की प्रेस वार्ता में सिंधिया ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने, एक बार नहीं बल्कि दो बार बीजेपी को बड़ा जनादेश दिया है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के पास देश के फायदे के लिए काम करने की असीम क्षमता है। जिस तरह से वह काम करते रहे हैं और कुछ सेक्टर्स में उन्होंने सुधार किया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है।
Image Source: Tweeted by @JM_Scindia