जहानाबाद । होली पर्व पर उपद्रवियों ने आमजन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। घटना जहानाबाद के बारा गांव की है। जहाँ एक तरफ गांव के लोग होली के रंगों में सराबोर हो रहे थे और एक-दूसरे को खुशियों की बधाई दे रहे थे वहीं दूसरी ओर एक दूसरा धड़ा अपनी-ही सुरक्षा में तैनात पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला करने लगा। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ईंट-पत्थर से हुए हमले में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए वहीं कई पुलिसवाले को मामूली चोट लगी है।
घायल पुलिसकर्मियों का इलाज प्रखंड के प्राथमिक अस्पताल में कराया गया। थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हुड़दंग में शामिल कई की पहचान कर ली गई है और शेष लोगों की भी पहचान की जा रही है जो इस कृत्य में शामिल थे।अभी तक 36 लोगों पर नामजद FIR की गई है जबकि 25 अज्ञात लोगों को भी प्राथमिकी में शामिल किया गया है जिनकी पहचान की जा रही है। गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग किसी अनजाने भय से सशंकित हैं।