कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता स्वीकार कर ली है। पिछले एक हफ्ते के सियासी ड्रामे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार दोपहर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका पार्टी में आने पर स्वागत किया। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ‘मैं जेपी नड्डा जी, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में जगह दी।
जेपी नड्डा ने प्रैस कॉन्फ्रेंस के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि ‘मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण रहीं। पहली, 30 सितंबर 2001, जिस दिन मैंने अपने पूज्य पिता को खोया, वह मेरे लिए जीवन बदलने का दिन था। दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 थी, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी। इस दिन मैंने एक नया फैसला लिया। इसके अलावा सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के आंतरिक खींचतान और पार्टी की वर्तमान स्थिती पर भी सवाल उठाए। सिंधिया ने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उस पार्टी (कांग्रेस) द्वारा सार्वजनिक सेवा का उद्देश्य पूरा नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा, पार्टी की वर्तमान स्थिति यह इंगित करती है कि यह वैसा नहीं है जैसा वह हुआ करती थी। आज वाली कांग्रेस पहले जैसी नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार में आज ट्रांसफर उद्योग चल रहा है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India