राजनीतिक हालत पर राहुल गाँधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

0
367

नई दिल्ली | मध्य प्रदेश की राजनीतिक हालात पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- “आप कांग्रेस की चुनी हुई सरकार में व्यस्त हैं इसलिए वैश्विक स्तर तेल की कीमतों में हुई 35 पर्सेंट की कमी को भूल गए होंगे। क्या आप कृपा करके भारत के लोगों को भी इसका फायदा दे सकते हैं और पेट्रोल की कीमतों को 60 रुपये से नीचे ला सकते हैं? इससे इकॉनमी को बूस्ट करने में मदद मिलेगी।”

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक हो गयी है। सिंधिया आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वहीं, एक के बाद एक मंत्री और विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। देर रात भाजपा के 106 विधायकों को भोपाल से दिल्ली ले जाया जा चुका है। वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद मंगलवार को 22 विधायकों ने भी अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने वाले विधायकों में छह मंत्री भी शामिल हैं।

वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि, “कांग्रेस सुरक्षित और मजबूत स्थिति में है। हर कोई मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में है, जल्द ही सबकुछ ठीक होगा। हम विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे और 2023 तक सरकार भी चलाएंगे।” इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि उनके पास बहुमत है, और वो पूर्ण बहुमत से सरकार चलाएंगे। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे पर अभी तक कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं का कोई बयान नहीं आया है। राहुल गाँधी ने भी अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी है। हालाँकि उन्होंने मोदी सरकार पर जवाबी हमला ज़रूर बोला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here