जहानाबाद । जहानाबाद के घोसी प्रखंड के घोसी बाजार में देर रात असामाजिक तत्वों का तांडव जारी रहा। करीब दर्जन की संख्या में अपराधी पूरी रात बेलगाम रहे वहीं पुलिस प्रशासन का कहीं कोई पता नहीं था। बदमाशों ने रात्रि में खुली कई दुकानों में लूटपाट की, जबकि लूटपाट का विरोध कर रहे कई दुकानदारों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों का इलाज घोसी पीएसी में ही किया जा रहा है।
दुकानदारों ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए हुए वे ज्यादा देर तक अपनी दुकान खोले हुए थे और लगभग दुकान बंद कर जाने ही वाले थे कि करीब 10-12 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस बदमाश उनकी दुकान पर आ धमके और दुकान में मौजूद सामान को लूट लिया और काउंटर पर रखी नक़दी को भी छीन लिया। वहीं कुछ दुकानदारों ने जब उनके द्वारा की जा रही लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें जख्मी कर दिया। घायल दुकानदारों का इलाज घोसी के ही प्राथमिक अस्पताल में किया जा रहा है। अस्पताल में पहुंची पुलिस ने घायलों से उनका बयान लिया और जल्दी ही इस लूटपाट का उद्भेदन करने की बात कही। वहीं अपनी लेट-लतीफी के लिए जाने जानी वाली पुलिस की कार्यशैली पर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा।