मुम्बई | मुंबई की स्पेशल हॉलिडे कोर्ट ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 11 मार्च तक जाँच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया है। राणा कपूर को रविवार को ही सुबह 3 बजे ईडी के अधिकारियों ने अपनी गिरफ्त में लिया था। लगातार 20 घंटे तक पूछताछ करने के बाद ईडी ने राणा को गिरफ्तार किया।
ईडी ने शुक्रवार रात राणा कपूर के वरली स्थित आवास पर जाकर उससे पूछताछ की थी। इसके बाद शनिवार को उसे ईडी कार्यालय बुलाकर पूछताछ की गई। राणा की तीन बेटियों राखी कपूर टंडन, रोशनी कपूर और राधा कपूर को भी जाँच के घेरे में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार ईडी को पता चला है कि यस बैंक से लिए गए भारी-भरकम कर्ज के बदले दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने राणा कपूर के परिवार की एक कंपनी को 600 करोड़ का कर्ज दिया था।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की। उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी कर दिया गया है, ताकि वह देश छोड़कर नहीं जा सकें।
यस बैंक के संकट मामलें में वित्त मंत्रालय काफी सक्रिय नजर आ रहा है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यस बैंक का संकट एक महीने से पहले खत्म हो सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के प्रमुख रजनीश कुमार ने शनिवार को यस बैंक में 49 फीसद हिस्सेदारी खरीदने का फैसला कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक यस बैंक को संभालने में सरकारी बीमा कंपनी एलआइसी की भी मदद ली जा सकती है।
Image Source: Tweeted by @CNBCTV18Live