बिहार में भाजपा के सहयोगी दल जेडीयू ने केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है। बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन वही हुआ जिसकी उम्मीद भाजपा पहले से ही कर रही थी। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में, राज्य में एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। जिस समय विधानसभा में ये प्रस्ताव पारित हुआ, उस दौरान सत्र में मौजूद अन्य भाजपा नेताओं ने चुप्पी साधे रखी। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की जीत बताया। जिसने भाजपा के नेताओं को बाद में नाराज़गी जाहिर करने पर विवश कर दिया।
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए नितीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं किया जायेगा। जिसके बाद भाजपा इसी उम्मीद के साथ सत्र में मौजूद थी कि नितीश एनआरसी के खिलाफ सत्र में प्रस्ताव पारित कर सकते हैं। नितीश कुमार के इस फैसले के बाद नाराज़ बीजेपी नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने कहा कि ‘प्रस्ताव लाने के पहले बीजेपी से कोई चर्चा ही नहीं की गई। जनता दल यूनाइटेड (JDU) को यह प्रस्ताव लाने के पहले बताना चाहिए था। प्रस्ताव लाना बिहार सरकार का अधिकार है, लेकिन बीजेपी केंद्र के साथ है।
Image Attribution: Shivam Setu / CC BY-SA