भाजपा सरकार कुछ छुपाना चाहती है इसलिए जांच एन.आई.ए. को सौंपी: शरद पवार

0
345

मुम्बई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख केंद्र की भाजपा सरकार पर अपना निशाना साधा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को एल्गार परिषद मामले में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की पूर्व फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कुछ छुपाना चाहती थी, इसलिए मामले की जांच केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) को सौंप दी है। माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मामले की पड़ताल विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) को सौंपे जाने की पहले ही मांग कर चुके पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को जांच एन.आई.ए. को सौंपने से पहले राज्य सरकार को भरोसे में लेना चाहिए था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि, – “क्या सरकार के खिलाफ बोलना राष्ट्र विरोधी गतिविधि है?” इसके साथ ही शरद पवार ने कहा कि कोरेगांव-भीमा और एल्गार परिषद मामले पुणे में हिंसा से एक दिन पहले हुए थे और दोनों अलग मामले हैं। अपने रुख में बदलाव करते हुए हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि एल्गार परिषद मामले की जांच एन.आई.ए. को सौंपे जाने से उसे कोई एतराज नहीं है। हालांकि पिछले महीने इस मामले की जांच पुणे पुलिस से लेकर एन.आई.ए. को सौंपे जाने के कदम की राज्य की शिवसेना कांग्रेस और एन.सी.पी. की सरकार ने निंदा की थी।

Image Source: Twitted by @PawarSpeaks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here