दिल्ली के विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद इसी साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सियासी बाजार गर्म हो चुका है। दिल्ली का चुनावी समीकरण समझने के बाद अब हर पार्टी बिहार चुनाव को बड़ी गंभीरता से ले रही है। हाल ही में बिहार के महागठबंधन के नेताओं ने बिहार चुनाव पर चर्चा की। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गयी और साथ ही महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार के नाम पर भी विचार विमर्श किया गया। कई घंटे चली इस बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री के पद के उम्मीदवार के रुप में शरद यादव का नाम आगे बढ़ाया गया।
शरद यादव के नाम पर गठबंधन के तीनों नेताओं, जीतराम मांझी, उपेंद्र कश्यप और मुकेश साहनी द्वारा ये निर्णय लिया गया। हालाँकि उनके नाम पर उपेंद्र यादव की ज्यादा सहमति रही। हैरान करने वाली बात ये रही कि इस बैठक में आरजेडी के तेजस्वी यादव को तवज्जों न देते हुए लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव के नाम को आगे बढ़ाया गया। इससे पहले कांग्रेस की ओर से मीरा कुमार और आरजेडी की तरफ़ से तेजस्वी यादव का नाम सामने आया था। लेकिन अचानक शरद यादव का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आते ही पार्टी में आपसी खींचातान और तेज़ हो गयी है।
Image Source: Live Hindustan