कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का प्रधानमंत्री पर निशाना, नाथूराम गोडसे से की मोदी की तुलना

0
335

नई दिल्ली | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। पीएल पुनिया ने केंद्र की बीजेपी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जब ये 2019 में आए थे तो संविधान पर माथा टेका था, जब 2014 में आए थे तो संसद की सीढ़ी पर माथा टेका था,…नाथूराम गोडसे ने भी पहले गांधी जी के पांव छुए थे फिर गोली मारी थी।”

उत्तराखंड सरकार के लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) पदों पर पदोन्नति में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति समुदाय के सदस्यों के लिए आरक्षण के लिए की गयी एक अपील पर अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कोई मौलिक अधिकार नहीं है, जो इस तरह के दावों के लिए अनुमति देता है। कोर्ट के इस फैसले के बाद ही कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिए अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में इस बात का जिक्र किया था कि, सरकारी नौकरियों में पदोन्नति के लिए कोटा और आरक्षण कोई मौलिक अधिकार नहीं है। शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्यों को कोटा प्रदान करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है और राज्यों को सार्वजनिक सेवा में कुछ समुदायों के प्रतिनिधित्व में असंतुलन दिखाए बिना ऐसे प्रावधान करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here