ऑकलैंड के मैदान पर में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 22 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही 3 मैंचो की वनडे श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है। यानी की टी-20 सीरीज को 5-0 से गवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी को माउंट मॉन्गनुई में खेला जाएगा। हालांकि अब ये मुकाबला महज एक औपचारिकता के तौर पर ही खेला जाएगा।
वहीं ऑकलैंड पर खेले गए दूसरे वनडे की बात करें तो इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के शानदार अर्धशतकों की मदद से 273/8 का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 79, रोस टेलर ने नाबाद 73 रन, हेनरी निकोल्स 41, काइल जैमीसन ने नाबाद 25 रन और टॉम ब्लंडेल ने 22 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और रवींद्र जड़ेजा ने एक विकेट लिया। वहीं टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 55 रन, श्रेयस अय्यर ने 52 और नवदीप सैनी ने 45 रन बनाए।
Image Source: Tweeted by @ICC