प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के द्वारका (Dwarka) में अपनी दूसरी चुनावी रैली को संबोधित किया। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर जारी प्रचार के अंतिम चरण में पीएम मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार यहां के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने नहीं दे रही। दिल्ली (Dwarka) को दोष देने वाली नहीं बल्कि दिशा देने वाली सरकार चाहिए। दिल्ली का चुनाव भविष्य तय करने वाला चुनाव है। केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति उसके आज लिए गए फैसलों पर निर्भर करेगी।
नागरिकता कानून को लेकर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद देश और दिल्ली के लोग पहले दिन से देख रहे हैं कि कैसे इन लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं, झूठ बोला जा रहा है। दिल्ली की जनता सब कुछ देख रही है, सब कुछ समझ रही है। ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते।
Image Source: Tweeted by @BJP4India