समाजवादी पार्टी के नेता और इत्र व्यापारी के घर पड़ा छापा, 100 करोड़ की नकदी बरामद, नोटों की गिनती जारी

समाजवादी पार्टी के नेता और समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पीयूष जैन के घर आयकर की रेड पड़ी है। इस रेट में अब तक 100 करोड़ की नगदी बरामद हो चुकी है। इसके अलावा अभी तक नोटों की गिनती जारी है।

0
155

समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के करीबी व्यापारी पीयूष जैन के घर आयकर की रेड का मामला सामने आया है। इस रेड में इतने नोट मिले हैं कि उसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। इनकम टैक्स को अब तक करीब 160 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली है। छापेमारी में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है, नोटों की गिनती लगातार चल रही है। आयकर की टीम ने एसबीआई की चार मशीनों से नोटों की गिनती की। नोटों को ले जाने के लिए 25 बॉक्स मंगाए गए।

पीयूष जैन के 6 ठिकानों पर छापा

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीमें अभी भी पीयूष जैन के आवास पर नोटों की गिनती कर रही हैं। इस छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम को कुल 160 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिली है। वहीं 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला है, इसके साथ ही बिजनेस से जुड़े दस्तावेजों को भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की ये कार्रवाई कानपुर, कन्नौज और मुंबई के 6 ठिकानों पर की गई।

पिछले महीने समाजवादी इत्र किया था लॉन्च

पिछले महीने ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीयूष जैन की कंपनी के द्वारा बनाए गए इत्र को लांच किया था। इस इत्र का नाम था समाजवादी इत्र। पीयूष जैन समाजवादी पार्टी के MLC पम्मी जैन के करीबी भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here