जिन्ना को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ने दिया बड़ा बयान, बोले: जिनके लिए जिन्ना महापुरुष से देश छोड़कर चले जाएं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र काशी में एक चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने मोहम्मद अली जिन्ना पर अपने विचार रखें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह कह दिया कि जो लोग जिन्ना को महापुरुष मानते हैं उन्हें भारत से बाहर चला जाना चाहिए।

0
231

मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर उत्तर प्रदेश में और देश में खूब राजनीति की जा रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना भी भारत की आजादी के लिए जंग लड़े थे। और कुछ समय बाद ही उनके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने यह कह दिया कि अगर मोहम्मद अली जिन्ना को भारत का प्रधानमंत्री बना दिया जाता तो भारत का बंटवारा ही नहीं होता। अब उन दोनों के बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को मोहम्मद अली जिन्ना में महापुरुष दिखाई देता है उन्हें यह देश छोड़ देना चाहिए। संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारतीय राजनीति में जिनको भी जिन्ना महापुरुष लगते हैं उनको देश से चले जाना चाहिए। भारत और भारतीयों पर उन्हें बोझ बनकर नहीं जीना चाहिए। मेरा निवेदन है कि जो भी जिन्ना प्रेमी हैं वह तत्काल देश छोड़ दें। आपको बता दें कि इंद्रेश कुमार बुधवार को काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने कई प्रमुख बातों का जिक्र किया। इंद्रेश कुमार ने कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की अंतरात्मा सिर्फ और सिर्फ पंडित मदन मोहन मालवीय है। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि लालकृष्ण आडवाणी ने जिन्ना की मजार पर चादर क्यों चढ़ाई तो मैं यह कहना चाहता हूं कि यह राजनीतिक चुटकुला है। दूसरों को गलत सिद्ध करते हुए इस तरह की अनाप-शनाप बातें ना बोलें। उनका कहना था कि सारे जहां से अच्छा लिखने वाले जब पाकिस्तान चले गए थे तब उन्हें इस गीत का मर्म नहीं पता था। इंद्रेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में देश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना चाहिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here