न्यूजीलैंड के द्वारा अफगानिस्तान को दी गई करारी हार के बाद अब भारत के हादसे T20 वर्ल्ड कप जा चुका है। पूरे विश्व में अपने अद्भुत प्रदर्शन के कारण विख्यात भारतीय क्रिकेट टीम अब वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे वह कारण जिनकी वजह से वर्ल्ड कप भारत के हाथ से चला गया।
गलत टीम का चयन
T20 वर्ल्ड कप के लिए जब भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की उपस्थिति पर मोहर लगाई गई तब इस पर कई सवाल खड़े हुए। और इन सवालों के उत्तर विराट कोहली तथा उनकी पूरी कंपनी भी टूर्नामेंट के दौरान नहीं ढूंढ पाई। यूज़वेंद्र चहल को भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा ना बनाकर सिलेक्टर्स ने सबसे बड़ी गलती की, हर टूर्नामेंट के दौरान उनकी कमी दर्शकों को भी खली। श्रेयस अय्यर,वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी भी इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोई कमाल नहीं दिखा पाए।
हार्दिक पांड्या को टीम में जगह देना
T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया गया। जब हार्दिक पांड्या को टीम का हिस्सा बनाया गया तब यह कहा जा रहा था कि हार्दिक क्रिकेट के मैदान में बॉलिंग करते हुए भी नजर आएंगे। लेकिन लोगों का ऐसा मानना है कि बोलिंग तो दूर की बात है हार्दिक पांड्या ने अच्छी बैटिंग भी नहीं की। केवल अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच को छोड़ दें तो सभी मैचों में हार्दिक पांड्या कुछ भी कमाल नहीं कर पाए।
कप्तान विराट कोहली के गलत फैसले
ऐसा कहा जा रहा है कि T-20 वर्ल्ड कप से यदि भारतीय क्रिकेट टीम बाहर हुई है तो इसका सबसे बड़ा कारण विराट कोहली के गलत फैसले हैं। रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर के बेहतरीन अनुभव को दरकिनार करते हुए विराट कोहली ने वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में बॉलिंग करने का अवसर प्रदान किया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने रोहित शर्मा का बैटिंग ऑर्डर बदलकर सबसे बड़ी भूल की।