असम के मुख्यमंत्री हेमन्ता विश्वा सरमा आज़ India Today Conclave 2021 में शामिल हुए। यहां उन्होंने राज्य से जुड़ी हुई कई समस्याओं पर बात रखी। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा उन्हें चुनाव में मुस्लिम समाज का वोट नहीं चाहिए। अपने तीखे बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सीएम सरमा ने कहा कि उन्होंने तय कर लिया है कि उन्हें मुस्लिम वोट नहीं चाहिए। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अपने कार्यकाल में वह उनके लिए काम नहीं करेंगे। सीएम ने कहा कि पांच साल वे मित्र बनकर रहेंगे और उनके लिए भी विकास कार्य करेंगे।
आपको बता दें कि इंडिया टुडे सेशन के दूसरे दिन हिमंता सरमा ने असम, NRC, मुस्लिम ध्रुवीकरण, बीफ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि असम में मुस्लिम समेत सभी वर्गों के लिए विकास का काम हो रहा है लेकिन चर्चा सिर्फ अतिक्रमण हटाओ अभियान की होती है।
सीएम सरमा के इस सवाल पर उनके पूछा गया कि आप फिर ऐसा क्यों कहते हैं कि आपको ‘मियां’ वोट नहीं चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने एक बार फिर साफगोई से कहा कि “मुझे नहीं चाहिए बस इसलिए, मैं नहीं चाहता हूं क्योंकि वे नहीं देंगे।”
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने अपनी बात को समझाते हुए कहा, “इससे पहले कि आप मेरे प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दें, क्यों न मैं ही पहले आपको ठुकरा दूं।” उन्होंने कहा कि उनके साथ हमारा कोई राजनीतिक रिश्ता नही है, मैं जानता हूं कि मियां हमारे लिए वोट नहीं करेंगे, मैं भी उनका वोट नहीं चाहता हूं, लेकिन वे हमारे दोस्त बनेंगे, मैं उनका दोस्त बनूंगा, पांच साल हम दोस्त रहेंगे, हमलोग सुनिश्चित करेंगे कि विकास हो।”
Our war against drugs is comprehensive, and so is our assault on poaching.#IndiaTodayConclave pic.twitter.com/T2bDYkOHvV
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 9, 2021
चुनाव के दौरान मुस्लिम वोटों का जिक्र करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि जब इलेक्शन आता है तो न तो वे हमें वोट करेंगे, न ही उन्हें मुस्लिमों का वोट चाहिए। बेकार में दोनों पक्षों को समय क्यों बर्बाद करना चाहिए। सीएम ने कहा कि ये एक तरह का डील है. हम उनके लिए काम करेंगे, न तो मैं उन्हें वोट मांग कर परेशान करूंगा, न ही वो हमें वोट देंगे। कोई टकराव नहीं होगा, साम्प्रदायिक तनाव का सवाल नहीं उठता है।
HCM Dr @himantabiswa at the #IndiaTodayConclave at New Delhi this morning.@IndiaToday pic.twitter.com/pKNMBaCcQH
— OfficeofHBS (Assam) (@OfficeofHBS) October 9, 2021