भारत में प्रतिदिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर एक नई बहस जरूर चलती है। कभी मनोरंजन के क्षेत्र में तो कभी राजनीति के क्षेत्र में नए नए प्रयोग किए जाते हैं। ट्विटर के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराने कार्यक्रम तो सदियों से चल ही रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि ट्विटर पर लोग लगातार शाहरुख खान को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। शाहरुख खान पर ट्विटर यूजर ऐसे भड़के कि सोशल मीडिया #BoycottShahRukhKhan ट्रेंड करने लगा है। शाहरुख के लिए लोगों की नाराजगी एक पुरानी तस्वीर को लेकर है, जो वायरल हो रही है।
हाल में ही पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन होने और तालिबान की सरकार बनने के पीछे पाकिस्तान का सपोर्ट भी माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के सामने यह तय हुआ है कि तालिबान सरकार में किसे शामिल किया जाएगा। इमरान खान ने भी तालिबान को मदद करने की अपील की थी तो दूसरी ओर पीओके में तालिबान की मजबूती भी भारत के लिए चिंता की बात है और इन सब मुद्दों के बीच शाहरुख खान की तस्वीर वायरल होते ही ट्विटर पर लोग भड़क गए हैं।