पीएम के उपहारों की नीलामी जारी: लवलीना का मुक्केबाजी ग्लव्स 1 करोड़ 90 लाख का, सुहास एलवाई के रैकेट की 10 करोड़ लगी बोली

प्रधानमंत्री मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर उन्हें मिले उपहारों की नीलामी की गई। इन उपहारों में पैरा ओलंपिक हॉर्स ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों के ग्लब्स और रैकेट भी शामिल थे। यह नीलामी ई-रूप से आयोजित की जा रही है।

0
543
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर उन्हें मिले उपहारों की नीलामी आयोजित की गयी। आपको बता दें कि उन्हें हर साल देश-विदेश से हजारों उपहार और स्मृति चिन्ह मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर इन उपहारों और स्मृति चिन्हों का होता क्या है? दरअसल इन उपहारों की नीलामी की जाती है। इस बार भी यह नीलामी की जा रही है। संस्कृति मंत्रालय 17 सितंबर से प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी आयोजित कर रहा है। नीलामी लाइव है। ई-नीलामी से होने वाली आय नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी। इस ई-नीलामी में टोक्यो ओलंपिक और पैराओलंपिक के खिलाड़ियों के ग्लब्स, रैकेट व अन्य चीजों को भी शामिल किया गया है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के उपकरणों को खरीदने के लिए काफी लोग आगे आ रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक में पहली बार क्वालिफाई करने वाली भवानी देवी की फेनसिंग, पैरा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर व सिल्वर मेडलिस्ट सुहास एलवाई के रैकेट की बोली 10-10 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं आपको बता दें कि ऑटोग्राफ वाला यह बैडमिंटन रैकेट नागर ने प्रधानमंत्री को भेंट किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here