अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में भी अपना हाथ आजमा रही है। दिल्ली,पंजाब, हरियाणा और गोवा के बाद अब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने 100 प्रत्याशी खड़े करेगी।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। इसके अलावा सरकार छोटी-बड़ी सभी तरह की जोत वाले किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। मनीष सिसोदिया ने यह भी ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली के मनमाने बिल से परेशान प्रदेश के 38 लाख परिवारों के बिल माफ कर दिए जाएंगे और राज्य में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने बिजली इतनी महंगी कर दी है कि बिजली का बिल भरना बहुत मुश्किल हो रहा है।’सरकार कहती है कि या तो बिजली का बिल भरो नहीं तो उन्हें अपराधी माना जाएगा।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर UP को मिलेगी –
1️⃣प्रति घर 300 यूनिट मुफ्त बिजली
2️⃣किसानों को मुफ़्त बिजली
3️⃣पुराने बकाया बिल माफ़
4️⃣24 घंटे बिजली21वीं सदी के UP को 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए।#KejriwalKiBijliGuarantee pic.twitter.com/9VoARdFFmf
— Manish Sisodia (@msisodia) September 16, 2021
इसे लेकर यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जिस तरह का जनसमर्थन पूरे प्रदेश में मिल रहा है वो उत्साहवर्द्घक है। हम दिल्ली सरकार के विकास के मॉडल को लेकर प्रदेश की जनता के सामने जाएंगे और हमें विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी। उन्होंने कहा कि यूपी का बजट करीब 5 लाख करोड़ है। हमने आकलन कर लिया है कि ये सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है। मनीष सिसोदिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की वोट की ताकत से बिजली के बिल कम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर 300 यूनिट तक के बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों के बकाया बिजली के बिल माफ किए जाएंगे।
अब Uttar Pradesh में भी #KejriwalKiBijliGuarantee:
जैसे Delhi में करके दिखाया, वैसे UP में-
1️⃣हर घर को 300 Unit Free बिजली देंगे
2️⃣किसानों को मुफ़्त बिजली
3️⃣पुराने बकाया बिल माफ़
4️⃣Power Cut नहीं, 24 घंटे Bijli होगीये चुनावी जुमला नहीं, केजरीवाल की Guarantee है! – @msisodia pic.twitter.com/NtN8UaseUc
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) September 16, 2021