403 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद पलटी शिवसेना, महज 100 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

शिवसेना सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि हम उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में से करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं गोवा में हम 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन भी कर सकते हैं।

0
487
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

लगभग 25 सालों तक भारतीय जनता पार्टी के साथ कार्य करने वाली बालासाहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही भाजपा से अलग हो चुकी है। कई राज्यों में भाजपा के खिलाफ शिवसेना ने अपने प्रत्याशी भी उतारे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी शिवसेना ने बड़ा ऐलान कर दिया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हम उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में से करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं गोवा में हम 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन भी कर सकते हैं। गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे पर जब उनसे पूछा गया तो राउत ने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है।

शिवसेना सांसद संजय राउत की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जबकि एक दिन पहले ही शिवसेना की यूपी विंग ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। शिवसेना प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह बात साफ कही गई थी कि हमारी पार्टी सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि शिवसेना कितनी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी? यूपी में जंगलराज बताते हुए पार्टी ने कहा था कि शिवसेना सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सभी सीटों पर सबक सिखाएगी। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनाव और संगठन की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इतना ही नहीं, पार्टी ने यह भी कहा है कि यूपी में शिवसेना का किसी पार्टी के साथ गठबंधन भी हो सकते हैं। बता दें कि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here